भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर शहर के कई कांग्रेसियों ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्घ भाटी, नामित पार्षद कमल बृजवासी के प्रयासों से भाजपा का दामन थामा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भाजपा में शामिल हुए अनिल गुन्ता, राजकुमार गुन्ता, विष्णु मित्तल, पवन कुमार शर्मा, रवि कुमार, संजय चौहान, शिवशंकर शर्मा आदि का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति पर कार्य करती है। समाज के हर वर्ग का उत्थान हो, देश का व्यापारी, किसान, मजदूर समृद्घ हो यही भाजपा का प्रयास रहता है। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्घ भाटी ने कहा कि भाजपा में शामिल व्यापारी नेता शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कार्यशैली से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है इससे साबित होता है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास अर्जित करने में सफल हुई है। उन्होंने कहा कि अनिल गुन्ता, राजकुमार गुन्ता, विष्णु मित्तल, पवन कुमार शर्मा, रवि कुमार, संजय चौहान, शिवशंकर शर्मा के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। नामित पार्षद एवं व्यापारी नेता कमल बृजवासी, पार्षद विनित जौली, भाजपा मण्डल अयक्ष वीरेन्द्र तिवारी, महामंत्री तरूण नैयर ने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसियों को मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक शर्मा, रवि चौहान, अर्चित चौहान, अजय शर्मा सहित मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!