08/11/2021
भैयादूज के बाद से घर नहीं लौटा युवक
रुड़की। भैयादूज पर बहन के घर से अपने घर के लिए निकला युवक वापस रुड़की नहीं लौट पाया है। परिजनों ने मंगलौर कोतवाली में मामले की जानकारी दी है।
मंगलौर कोतवाली को राज किशन निवासी मोहल्ला मानक चौक मंगलौर ने बताया कि भैयादूज को साला ललित मोहन शर्मा उर्फ बंटी (45) निवासी सैनिक कॉलोनी बहन से तिलक कराने मंगलौर आया था। शाम करीब नौ बजे के आसपास ललित घर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन उसके बाद रुड़की वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने ललित की आसपास काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि लापता युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। कस्बा क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा।