जल्द होगा रेडक्रॉस सोसायटी का अपना भवन

बागेश्वर। जिले में जल्द ही रेडक्रॉस सोसायटी का अपना भवन होगा। इसके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की पहल जल्द ही रंग लाएगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जल्द भूमि चयनित कर उसके कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा रेडक्रॉस सोसायटी ने भी प्रशासन को भवन के लिए कई स्थान सुझाए हैं। सबकुछ सही चलता रहा तो जल्द ही योजना मूर्त रूप ले लेगी। उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है रेडक्रॉस के जिला सचिव ने उन्हें बताया कि गत 20 फरवरी को आयोजित बैठक में राज्यपाल ने जिले में रेडक्रॉस के भवन बनाए जाने के आदेश दिए थे। उन्होंने एसडीएम से निर्धारित प्रारूप में मय नशा, खसरा व खतौनी के तीन-तीन प्रतियों में यथाशीघ्र उनके कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं। इधर रेडक्रॉस के सचिव आलोक पांडेय ने प्रशासन को कई जगह सरकारी जमीन बताई है। इससे केमू स्टेशन, पुलिस स्टेशन तथा भागीरथी के पास की जगह शामिल है। यह स्थान में रेडक्रॉस का भवन बनाया जा सकता है। यदि प्रशासन और सोसायटी की पहल रंग लाई तो जल्द रेडक्रॉस का अपना भवन होगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version