पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त रास्ता हुआ बंद, फायर व पुलिस टीम द्वारा खोला गया

बागेश्वर। दिनांक 18.06.2021 को डीसीआर बागेश्वर से फायर सर्विस बागेश्वर एवं कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मालता में एक घर के ऊपर से पेड़ गिर जाने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है तथा घर में भी टूट-फूट होने की सम्भावना है। इस सूचना पर फायर टीम व कोतवाली पुलिस टीम शीघ्र ही घटनास्थल के लिये रवाना हुई। भारी बारिश के चलते एक चीड़ का सूखा पेड़ चरण सिंह पुत्र श्री लाल सिंह ग्राम मालता के मकान के छत में व सड़क पर गिर गया था, जिससे सड़क मार्ग में आवागमन अवरुद्ध होने के साथ-साथ घर के छत का किनारा भी टूट गया था। मौके पर दोनों टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा विभाग की जेसीबी से पेड़ को हटाया गया। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होने के साथ-साथ उक्त घर को भी क्षति होने से बचाया गया। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक भी मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!