मेहंदी कार्यक्रम में नाचते-गाते दुल्हन के पिता की मौत

अल्मोड़ा। बेटी की शादी के मौके पर पिता की गाना गाते और नाचते हुए अचानक मौत हो गई। मामला नगर के न्यू कॉलोनी धारानौला का है जहाँ विवाह समारोह से एक रात पहले मेहंदी कार्यक्रम में रंग में भंग पड़ गया। यहां बेटी की शादी समारोह से एक रात पहले मेहंदी कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के पिता की नाचते-नाचते मौत हो गई।

धारानौला की एक युवती की शादी हल्द्वानी में एक बैंक्वेट हॉल में होनी थी। उससे पूर्व के बाकि कार्यक्रम अल्मोड़ा स्थित आवास पर आयोजित थे। धारानौला निवासी दुल्हन के पिता को बेटी की मेहंदी रस्म में नाचते गाते हुए हार्ट अटैक आ गया। शनिवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मेहंदी रस्म के दौरान अटैक आ गया। अटैक पड़ने के बाद दुल्हन के पिता को बेस अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। इधर रविवार को बेटी की बारात की तैयारी पूरी थी। सभी तैयारियों के बीच हादसे ने माहौल बिगाड़ दिया। घर में ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया। मामला संभालते हुए दुल्हन के मामा, दुल्हन तथा कुछ अन्य रिश्तेदारों सहित विवाह रस्म के लिए हल्द्वानी निकल गए। जहाँ रविवार देर रात दुल्हन का विवाह संपन्न हुआ। दुल्हन के मामा ने हल्द्वानी में विवाह की औपचारिकताएं पूरी की।


Exit mobile version