बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार
ॠषिकेश। आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेटे ने रुपये न देने पर अपनी मां पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक सुमन विहार, बापूग्राम निवासी द्वारिका प्रसाद कोठारी ने बताया की उनकी पत्नी गुड्डी देवी पर बेटे शुभम कोठारी ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। हमले में उनकी पत्नी को गंभीर चोट आई। साथ ही एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 325, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शुभम कोठारी को शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया। जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। बुधवार को रुपये न देने पर उसने अपनी मां के साथ मारपीट की थी।