
देहरादून(आरएनएस)। बेटे की बीमारी का झांसा दे परिचित बता साइबर ठगों ने एक लाख रुपये ठग लिए। चमनपुरी, निरंजनपुर निवासी दिनेश सिंह असवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 29 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को उनका करीबी बताते हुए कहा कि उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार है। उसने कहा कि उसके गूगल पे से डॉक्टर को पैसे नहीं जा रहे हैं। इसलिए वह दिनेश सिंह को पैसे भेज रहा है। जिसे वे डॉक्टर को ट्रांसफर कर दें। आरोपी ने दिनेश सिंह के मोबाइल पर पहले 55,000 रुपये भेजने का एक फर्जी मैसेज भेजा। दिनेश सिंह ने मैसेज देखकर विश्वास कर लिया और अपने खाते से 55,000 रुपये बताए अनुसार ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग ने दोबारा 45,000 रुपये का फर्जी मैसेज भेजा। पीड़ित ने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी। खाता चेक करने पर पता चला कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया था, बल्कि उनके ही खाते से कुल एक लाख रुपये कट गए हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

