बेरोजगारों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण, 21 नवंबर को लॉन्च होगी स्कीम

देहरादून। कोरोनाकाल और लॉकडाउन में अपना सब कुछ छोडक़र कर पहाड़ लौटे प्रवासी और प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 21 नवंबर से सरकार इन बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए बिना किसी ब्याज के ऋण देने जा रही है। इस योजना की शुरूआत 21 नवंबर को उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। इस योजना के तहत युवाओं को 3 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा। ताकि युवा स्वरोजगार अपना कर अपनी जिंदगी पटरी पर ला सकें। कोविड-19 और लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए युवाओं के लिए त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना चला रही है। वहीं, इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे बेरोजगारों के लिए सरकार ने एक और नई योजना बनाई है, जिसके तहत बेरोजगारों को तीन लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा। सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 21 नवंबर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इस योजना की शुरूआत करेंगे। प्रदेश में युवाओं और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। वहीं, अब बेरोजगार युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कदम उठाया जा रहा है। युवाओं के लिए ब्याज मुक्त ऋण को लेकर सहकारिता विभाग मानक के साथ-साथ तमाम नियमावली तैयार कर रही है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2018 के बकाया ऋण वसूली को लेकर भी सहकारिता विभाग सघन अभियान चलाने जा रही है, जिसके तहत तकरीबन 300 करोड़ की वसूली की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version