बेकाबू ट्रक ने मारी कार को टक्कर, हादसा टला

ऋषिकेश। संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। कार में एक ही परिवार के दो बच्चों समेत पांच लोग सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। विवाद होने से मार्ग पर ट्रैफिक रुकने से लोगों को दिक्कत हुई।
शुक्रवार दोपहर करीब 12.20 बजे एक कार चंद्रभागा पुल से संयुक्त यात्रा बस अड्डे की ओर आ रही थी, इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक के भी ब्रेक लग गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। टक्कर के बाद कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद कार चालक ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, जिससे विवाद हो गया। ट्रक और कार के मार्ग के बीच फंसने से जाम की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप मामला शांत कराया। कार सवार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह देवप्रयाग से बड़े भाई, पत्नी और बच्चों के साथ किसी काम से देहरादून जा रहे थे। ट्रक की साइड लगी जिससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन, कार में सवार परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयुक्त यात्रा बस अड्डे में एकल मार्गीय व्यवस्था है, लेकिन इस पर अमल नहीं होने हादसे की आशंका बनी रहती है। एक मार्ग पर ऑटो और ठेलियों का कब्जा है, दूसरे मार्ग पर आवाजाही है।