बेकाबू कार ने भैंसों को कुचला, तीन की मौत, 2 घायल

ऋषिकेश। बैराज-चीला मार्ग पर बेकाबू कार ने पांच भैंसों को कुचल डाला। हादसे में तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गई। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उनका उपचार कराया गया। पार्क प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गए हैं। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के अनुसार मध्यरात्रि को एम्स अस्पताल के तीन चिकित्सक कार से चीला की ओर जा रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मार्ग पर खड़ी उन्हें भैंसे नहीं दिखी और बेकाबू कार भैंसों पर चढ़ा दी। तीन भैंसों की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गईं। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान वन गुर्जरों ने मौके पर कार के मालिक को पकड़ लिया। वहीं कार में सवार दो युवक भाग गए। सूचना पुलिस और गौहरी रेंज के कर्मचारियों को दी गई। सूचना मिलने वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि कार में एम्स के चिकित्सक थे, वे तेज रफ्तार से कार को चला रहे थे, जिस वजह से यह घटना हुई। बताया कि इससे पहले भी एम्स के चिकित्सकों द्वारा मार्ग पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है। मामले में एम्स प्रशासन से भी शिकायत की है। वहीं पार्क प्रशासन के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई है। उधर, लक्ष्मणझूला थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।