बीमारी से तंग आकर सेवानिवृत्त बुजुर्ग शिक्षक ने फांसी लगा की आत्महत्या

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने घर के आंगन में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान बताया की बुजुर्ग पिछले काफी समय से बीमार थे। बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे डाकपत्थर में एक सेवानिवृत शिक्षक सत्यपाल सिंह 66 पुत्र चंद्रसिंह निवासी ने घर के आंगन में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। जब फांसी के फंदे पर लटकते बुजुर्ग को परिजनों ने देखा तो तत्काल फंदे से निकालकर उन्हें लेहमन अस्पताल ले गये। लेकिन चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर डाकपत्थर चौकी पुलिस की टीम लेहमन अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। डाकपत्थर चौकी इंचार्ज कुंदनराम ने बताया कि परिजनों से जांच दौरान पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सेवानिवृत बुजुर्ग शिक्षक काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। काफी इलाज के बाद भी सुधार न होने से बुजुर्ग परेशान थे। जिसके चलते बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। चौकी प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।