बाजपुर में लगातार बारिश से जलभराव, कच्चा घर गिरा

काशीपुर(आरएनएस)।  शनिवार की रात से हो रही बारिश के बाद रविवार को जगह-जगह जलभराव हो गया। बन्नाखेड़ा बैंतखेड़ी में एक कच्चा घर गिर गया। इसमें एक महिला के सिर में चोर लगी है। हल्द्वानी रोड बाजपुर ब्लॉक कार्यालय के सामने मुख्य सड़क भी जलमग्न हो गई है। यहां बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों से निकलकर नालों से होता हुआ से सड़क पर आ गया। उचित निकासी नहीं होने के कारण ये पानी मोहल्ला राजीव नगर और हल्द्वानी रोड से निकलने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। लोगों का कहना है अच्छी बात ये है की अभी तक लेवढ़ा नदी ओवरफ्लो नहीं हुई है। इस कारण लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं मोहल्ला बांकेनगर, केशव नगरी, संजय कालोनी, चकरपुर आदि अनेक जगह जलभराव हो गया। उधर तेज बारिश ने बन्नाखेड़ा बैंतखेड़ी निवासी कर्म सिंह का कच्चा मकान गिर गया। इसमें शांति देवी के सिर में चोट लगी है। एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि हल्के जलभराव की सूचना मिली थी, लेकिन कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!