बेसबॉल में टिहरी विजेता और देहरादून रहा उप विजेता
नई टिहरी(आरएनएस)। राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में टिहरी विजेता और देहरादून की टीम उप विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। जबकि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रतियोगिता में कुल 8 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। बौराड़ी स्टेडियम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय बेसबॉल प्रतियोगिता का भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने समापन करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बेसबॉल यूरोपियन देशों में काफी लोकप्रिय खेल है। लेकिन अब भारत में भी धीरे-धीरे यह खेल युवाओं को प्रेरित कर रहा है। कहा कि युवा नशे से दूर रहकर खेलों के क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से बेसबॉल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को कहा। कहा कि बौराड़ी स्टेडियम की पानी की निकासी और सुधारीकरण के प्रयास चल रहे हैं। आने वाले समय में खेलों के लिए बौराड़ी स्टेडियम एक अच्छा स्टेडियम बनेगा। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला टिहरी और देहरादून की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें टिहरी की टीम ने देहरादून की टीम को 7-6 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। उत्तरकाशी की टीम तीसरे स्थान पर रही। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टिहरी ने उत्तरकाशी को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में देहरादून ने हरिद्वार की टीम को 9-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी का प्रथम पुरस्कार टिहरी के आकाश, दूसरा देहरादून के सौरभ पांडे को दिया गया। इस मौके जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, पूर्व प्रमुख मस्ता सिंह नेगी, सोहन चौहान, गोपीराम चमोली,यजुवेंद्र चौहान, चक्रधर भद्री, कपूर कुमाईं, बीरूमल, सोहन नेगी, राकेश आदि मौजूद थे।