बरसात में संवेदनशील स्थलों पर जेसीबी की जाए तैनात
नई टिहरी। जिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक में सदस्यों ने बारिश के मौसम में आपदा को दृष्टिगत रखते हुए मोटर मार्गों के संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी की व्यवस्था से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्क रहने और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष जोर देने की मांग की। कहा कि एक जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। लेकिन कई स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। स्कूल भवन भी जीर्णक्षीर्ण बने हुए हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने में दिक्कत उठानी पड़ेगी। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके निराकरण को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने समाज कल्याण की विभिन्न पेंशनों के नए आवेदनों के ऑनलाइन करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग की। कहा कि जब तक दिक्कत दूर नहीं हो जाती है, तब तक आफलाइन भी आवेदन जमा किए जाएं। सदस्य धनपाल नेगी ने प्रधानमंत्री आवास से वंचित परिवारों को अटल आवास योजना से लाभांवित कर धनराशि बढ़ाने की भी मांग की। सदस्य यमला सजवाण ने मंज्याडगांव, तानगला स्कूल की मरम्मत, रेखा असवाल ने दीनगांव के चालका तोक में प्राथमिक स्कूल खोलने, रीता राणा ने कोरदी में शिक्षकों की नियुक्ति, भरत बुटोला ने सिंवाली पातल, बोरगांव स्कूल भवन की मरम्मत, जयवीर रावत ने क्षेत्र में आदमखोर बन चुके गुलदार को पकड़ने को पिंजरा लगाने, लालूरी-घियाकोटी-क्यारदा चली, लालूरी-मंजखेत-मौरियाना, चापड़ा अंधियारी, रमोलसारी, लवाणी-गाफर मार्ग का निर्माण, रघुवीर सजवाण ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी 24 घंटे तैनात रखने, अर्मेंद्र बिष्ट ने सड़कों के गड्ढे भरने, डामरीकरण करने, सतेंद्र धनोला ने पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण स्थल डांडाचली में इको पार्क का निर्माण, विनोद बिष्ट ने मैराब में सस्ता गल्ला विक्रेता का लाइसेंस जारी करने, प्रमुख प्रदीप रमोला ने प्राथमिक स्कूल माजफ में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करने की मांग की। बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, पीएमजीएसवाई, वन से लेकर अन्य विभागों पर चर्चा की गई। इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सीडीओ मनीष कुमार, नरेंद्रनगर प्रमुख राजेंद्र भंडारी, जाखणीधार सुनीता देवी, थौलधार प्रभा बिष्ट, बलवंत रावत, हितेश चौहान, दयाल सिंह, कृष्णा भट्ट, नीलम बिष्ट, विनोद लाल आदि मौजूद थे। बैठक का अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी ने संचालन किया।