बारिश से दिनेशपुर में 100 एकड़ में लाही की फसल तबाह

रुद्रपुर/दिनेशपुर। गुरुवार को हुई बारिश से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है। दिनेशपुर में करीब 100 एकड़ में लाही की फसल बर्बाद हुई है। इससे करीब दो सौ से अधिक किसानों को नुकसान पहुंचा है।
दस दिन पूर्व हुई बारिश के बाद लगातार तराई में कोहरे की वजह से अभी खेत सूख भी नहीं पाए थे। गुरुवार एक बार फिर बारिश से किसानों की तैयार लाही की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। विगत वर्ष अक्तूबर में आपदा बनकर बरसी बारिश ने धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया था। गदरपुर विकास खंड के किसानों को अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। अब बेमौसमी बारिश ने एक बार फिर किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। खेतों में पानी भरने से मटर की फसल भी बर्बाद हो गई। यही हाल लाही की फसल का है। लाही की फसल खेतों में तैयार है। खेतों में पानी भरने पर लाही की फसल को भारी नुकसान होगा। गदरपुर क्षेत्र में इस बार किसानों ने काफी अधिक रकवे में लाही की फसल बोई है। जो लगभग तैयार है। बसंतीपुर निवासी किसान पद्दो लोचन विश्वास बताते हैं कि उनके करीब चार एकड़ की खेत में लाही की फसल बारिश पड़ने से बर्बाद हो गई है। श्रीरामपुर निवासी भवेश विश्वास का कहना है बारिश से लाही की फसल को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अमृतनगर नंबर एक में निचले क्षेत्र के खेत में पानी रुकने से करीब 70 फीसदी लाही की फसल तबाह हो गई है। उदयनगर निवासी किसान परेश का कहना है कि लगभग ढाई एकड़ में लगाई लाही की फसल को काफी नुकसान हुआ है।

शेयर करें..