बारिश से धौलादेवी ब्लॉक के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

अल्मोड़ा। लगातार जारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। मलबा आने से सडक़े बंद है। वहीं दूसरी ओर तेज बारिश के बाद कई स्थानों में बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे धौलादेवी ब्लॉक के दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। जानकारी अनुसार विकास खंड धौलादेवी के गौली ग्राम पंचायत के बिजली सबस्टेशन से निकलने वाली बिजली लाइन में ध्याड़ी के समीप बिजली पोलो गिर गया है। जिससे क्षेत्र के बसोली, चमतोला, मकडाऊ में बिजली की आपूर्ति ठप है। उधर पनुवानौला बिजली सब स्टेशन से निकलने वाली बिजली लाइन में भी जागेश्वर चमूवा के बीच पेड़ गिर गया है। जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लाइन क्षतिग्रस्त होने से सरयू घाटी दर्जनों गांव न्योली हरडा, बिबड़ी, उमैर, दयोलिबगड, कुनगड़ा, खार, बभीना, तल्ली सेराघाट में बिजली आपूर्ति ठप है। ऊर्जा निगम के जेई सुरेश कांडपाल ने कहा लाइनों को ठीक करने का काम किया जा रहा है। कई स्थानों में वैकल्पिक व्यवस्था कर लाइन सुचारू की गई है। धौलादेवी में लगभग 20 पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। नए बिजली के पोलों की व्यवस्था की जा रहीं है।