बारिश से 15 सड़कें बंद, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी

देहरादून(आरएनएस)।   बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ग्रामीण सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। हालांकि, सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगी हुई, लेकिन बार-बार बारिश के कारण जब तक एक सड़क खुलती है, दूसरी बंद हो जाती है। जिले में हरिपुर-इच्छाड़ी-कवानू मोटरमार्ग तीन जगहों पर बंद है। कार्लीगाड़-सरोना, मौलधार-सेरकी-सिल्ला, मालदेवता-सेरकी-सिल्ला, सहस्त्रधारा-चामासारी, हयोटगरी-केतरी, सिल्लीखड्ड-कुनैन मोटरमार्ग भी बंद है। जिस कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण पैदल आवाजाही करने को मजबूर हैं। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार सभी सड़कों को खोलने का काम चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!