बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा

रुड़की।  खेड़ी शिकोहपुर गांव में बारिश के चलते गुरुवार शाम कच्चा मकान गिर गया। मकान स्वामी ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी। प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजने की बात कहीं। घाड़ क्षेत्र के खेड़ी शिकोहपुर गांव में गुरुवार देर शाम बारिश के चलते फुरकान के कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई। जिससे मकान स्वामी बाल बाल बच गया। मकान की छत गिरने की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी। क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल की और रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप देने की बात कही। क्षेत्रीय लेखपाल विशु राणा ने बताया कि मकान गिरने की सूचना पर गांव पहुंचे थे जिसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला अधिकारी को भेज दी गई है।

शेयर करें..