20/06/2021
बारिश के बीच क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को ठीक करने में जुटे रहे विभागीय कर्मचारी
अल्मोड़ा। लगातार हो रही बारिश के चलते हुए भूस्खलन से कई स्थानों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिन्हें विभागीय कर्मचारियों ने रविवार को ठीक किया। इधर, लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्लों में समय पर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। बीते गुरुवार देर रात से बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी सुबह से बारिश होती रही। लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों में भूस्खलन हो गया है। जिससे नगर में पानी की आपूर्ति बहाल करने वाली पाइप लाइन भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिस वजह से लोगों को समय पर पानी नहीं मिल सका। हालांकि विभागीय कर्मचारी बारिश के बीच भी लाइन को ठीक करने में जुटे रहे। जल संस्थान के अवर अभियंता विजय बलवंत मेहरा ने कहा कई स्थानों में लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिन्हें ठीक करने किया जा रहा है।