बर्फबारी और बारिश से किसानों और बागवानों के चेहरे खिले

विकासनगर(आरएनएस)। दिसंबर माह के आखिरी दिनों में लगातार दो दिन हुई बारिश और बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। शुक्रवार दिन-रात और शनिवार दिनभर मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक ठीक-ठाक बारिश होती रही। इससे चार माह से चल रहे सूखे से किसानों को निजात मिली है। बारिश और बर्फबारी से पेड़-पौधों में तरावट और घास में ताजगी आ गई। इससे पशु चारे के संकट से भी राहत मिली। वहीं सूखे से कृषि और बागवानी से संबंधित कार्य नहीं कर पा रहे किसानों के इस बारिश से काफी फायदा हुआ है। किसान और बागवान अब रुके हुए कृषि और बागवानी संबंधी कार्य कर सकेंगे। गेहूं, मसूर, चना, दाल, जौ की फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी बनकर आई है। डागूठा के किसान कीरत, रमेश महावीर, डागूठा पटियूड से हुकम सिंह, महीपाल सिंह, अर्जुन सिंह, सारनी से हरदयाल चौहान, केसर सिंह, किसतूड से कुंवर सिंह, कर्म सिंह, चन्द्र सिंह, कुनैन से सयाणा पूरण सिंह, अर्जुन राणा आदि ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार से लगातार बारिश हो रही है। यह फसलों के लिए काफी फायदेमंद है। एडीओ उद्यान इन्दू भूषण कुमोला ने बताया कि बारिश अच्छी हुई है और जमीन में नमी होने से यह खेती-बाड़ी के लिए फायदेमंद साबित होगी।