17/07/2022
बरम में पत्थरों के बीच मिला शव

पिथौरागढ़। बरम में पत्थरों के बीच एक व्यक्ति का शव मिला है। राजस्व पुलिस के मुताबिक बीते रोज बरम परक्यूड़ा निवासी मोती राम पुत्र जोगाराम का शव गोसीगाड़ के समीप पत्थरों पर देखे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक लकड़ी लेने के लिए गोसीगाड़ के समीप गया था। बाद में ग्रामीणों को उसका शव दिखाई दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है।