बार काउंसिल की नौ समितियों की चुनाव प्रक्रिया शुरू
नैनीताल। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड की नौ समितियों के सदस्यों के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकारी देते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के निर्वाचन अधिकारी मेहरबान सिंह कोरंगा ने बताया कि बार काउंसिल की पंजीकरण समिति, अनुशासन समिति, कार्यकारिणी समिति, नियम समिति, अधिवक्ता हितकारी समिति, कानूनी सहायता समिति, रूल समिति, अखिल भारतीय बार काउंसिल अधिवक्ता कल्याण समिति व उत्तराखंड अधिवक्ता कल्याणकारी निधि नियासी ट्रस्ट के सदस्यों का चुनाव किया जाना है। इसके लिए 10 व 11 मार्च को शाम पांच बजे तक बार काउंसिल कार्यालय नैनीताल में नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 14 मार्च दोपहर ढाई बजे तक नामांकन पत्रों का जांच। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 18 मार्च को दोपहर बारह नाम वापसी का समय रहेगा। इसी दिन दोपहर एक से दो बजे के मध्य समितियों के मतदान की प्रक्रिया के बाद तुरंत परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। नामांकन पत्र बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।