बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर करने पर मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)।   बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर से जारी पत्र को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शर्मा ने आरोप लगाया है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह पत्र प्रसारित किया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओम विहार माता मंदिर अजबपुरकलां निवासी अनिल कुमार शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि हाल में ही उनके व्हाट्सऐप ग्रुप में एक भ्रामक और कूटरचित दस्तावेज प्रसारित हुआ, जिसमें उनके हस्ताक्षर किए गए थे। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि यह उनको बदनाम और छवि धूमिल करने की साजिश है। इसमें यह दर्शाया गया कि उनके द्वारा एमडीडीए में नक्शा पास करवाने के लिए आवेदन किया गया, जो निरस्त हो गया। जबकि उनके अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान अधिवक्ता चैंबर निर्माण के लिए कोई नक्शा स्वीकृत करवाने के लिए कभी आवेदन नहीं किया गया, यह दस्तावेज कूटरचित है। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Share this page as it is...!!!!