बैंक खाते से आधार लिंक होने पर ही मिलेगी पेंशन

रुड़की(आरएनएस)। समाज कल्याण विभाग से केंद्र आधारित पेंशन पाने वाले पेंशनधारकों के लिए एक जरूरी सूचना है। एक दिसंबर के बाद इन सभी को पेंशन तभी मिलेगी जब उनका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा के अनुसार वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन के पात्रों को केंद्र आधारित पेंशन उपलब्ध कराई जाती है। इसमें एक हजार रुपये राज्य सरकार की तरफ से और 500 रुपये केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाते हैं। शासन ने यह व्यवस्था लागू कर दी है कि एक दिसंबर से तभी पेंशन जारी की जाएगी जब पेंशनधारकों का बैंक खाता उनके आधार से लिंक होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पेंशनधारक का मोबाइल नंबर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में उपलब्ध होना चाहिए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version