बैंक अधिकारी बन युवक से ठगे 96 हजार रुपये

रुद्रपुर। साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर एक युवक से 96 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों रुद्रपुर निवासी गोपाल साधुका ने साइबर पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। जिसकी लिमिट एक लाख 10 हजार रुपये है। कहा बीती 28 फरवरी को उसके मोबाइल में अज्ञात लोगों ने फोन कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट ढाई लाख रुपये करने की बात कही। इसके लिए फोन पर बात कर रहे आरोपी ने उससे उसके क्रेडिट कार्ड की जरूरी जानकारी ली और ओटीपी बताने को कहा। कहा झांसे में आकर उसने आरोपी को ओटीपी बता दिया। बताया ओटीपी बताते ही उसके खाते से 96 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। साइबर थाना प्रभारी ललित जोशी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।