बंगाली महासभा-कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा
रुद्रपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को बंगाली महासभा ने महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साहू के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा रुद्रपुर बाटा चौक से भगत सिंह चौक होते हुए दीनदयाल चौक के बाद आंबेडकर पार्क पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा में केके दास, सीमा सरकार, विजय मंडल, हिमांशु सरकार, अजीत साहू, दीपक राय, शिवकुमार राय, मुकेश कुमार, सुकोमल, डॉ. सोनू विश्वास, सरोज मंडल, रवि सरकार, काजल राय, नित्यानंद मंडल रहे। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर गांधी पार्क में गांधी और आंबडेकर पार्क में डॉ. आंबडेकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताते हुए महंगाई कम करने की भी मांग की। यहां गोपाल भसीन, इंद्रजीत सिंह, गणेश उपाध्याय, हरीश पनेरू, संदीप चीमा, मोहन खेड़ा, मीना शर्मा, राजीव वर्मा, शीला कक्कड़, डॉ. अजय सिंह, बनारसी दास रहे।