बंधक बने युवक को पुलिस ने छुड़ाया तो चौकी में आ धमके हमलावर, युवक को खींचने की कोशिश, जवानों को भी पीटा

रुद्रपुर। पुराने विवाद में बंधक बनाये गये युवक को पुलिसकर्मी छुड़ाकर चौकी लाये तो आरोपी भी चौकी आ धमके। आरोपियों ने युवक को चौकी से खींचने का प्रयास किया और रोकने की कोशिश करने पर पुलिस जवानों पर भी हमला कर दिया। जवानों से मारपीट, धक्कामुक्की की गई। सितारगंज कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद आरोपियों को खदेड़ दिया गया। मामले में दो सगे भाइयों समेत 25 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शक्तिफार्म चौकी प्रभारी संजीत कुमार के अनुसार, शुक्रवार देर रात व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने फोन पर सूचित किया कि टैगोरनगर में संजीव मंडल निवासी शक्तिफार्म बाजार वार्ड नंबर 3 को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है। सूचना पर पुलिसकर्मी कुंदन सिंह और हरीश कबड़वाल मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पायी। दोनों जवान बंधक बनाए गए संजीव को आरोपियों से छुड़ाकर पुलिस चौकी ले आये। चौकी प्रभारी के अनुसार, कुछ ही देर बाद आरोपी राम विश्वास और प्रकाश विश्वास करीब 25 अन्य लोगों के साथ चौकी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। आरोपी संजीव को खींचकर चौकी से बाहर ले जाने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस जवानों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई कर दी। चौकी प्रभारी की सूचना पर सितारगंज कोतवाली से अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और लाठियां भांजकर बवाल कर रही भीड़ को खदेड़ा। मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पीड़ित संजय मंडल की ओर से भी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिसकर्मियों का आरोप है कि चौकी से संजीव को बाहर खींचने की कोशिश में नाकाम होने पर राम विश्वास बाहर गया और खुद ही अपने सिर पर पत्थर मार लिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। यह देख उसके समर्थक भड़क गये और बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान राम विश्वास और उसका भाई प्रकाश विश्वास पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवा देने की धमकी देता रहा। उसके साथ आये लोग जवानों से डंडे छीनने लगे और धक्कामुक्की की। संजीव को मेडिकल के लिये सीएचसी सितारगंज ले जाते वक्त भी आरोपी हंगामा करते रहे।

दोनों पक्षों में चल रहा है विवाद  :  पुलिस के अनुसार, संजीव मंडल और राम विश्वास के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद है। संजीव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह पत्नी रत्ना मंडल, साले पीयूष विश्वास के साथ टैगोरनगर नंबर चार गये थे। वहां से लौटे तो रात करीब 11 बजे राम विश्वास, प्रकाश विश्वास, अशोक, चंदू दास, सुजीत विश्वास, मोटू, जयंत आदि उनके घर पहुंच गये और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसे कमरे में बंधक बना लिया। संजीव की पत्नी रत्ना ने किसी तरह व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह को जानकारी दी। गुड्डू मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद गुड्डू ने पुलिस को सूचना दी।

दो पक्षों में विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर गयी। एक पक्ष के व्यक्ति को पुलिस सुरक्षित चौकी ले आयी। दूसरे पक्ष के समर्थकों ने पुलिस चौकी में हंगामा काटा और छुड़ाये गए व्यक्ति को ले जाने का प्रयास किया। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा पैदा की। पुलिस ने पीड़ित और चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी। – हरीश चंद्र वर्मा, एसपी क्राइम, ऊधमसिंह नगर