बंद हो गई जायडस कंपनी के ठेका कर्मियों ने वेतन मांगा
रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रेड यूनियन एक्टू से संबद्ध ज़ायडस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने रविवार को मंडी में आमसभा कर बंद हो गई जायडस कंपनी के ठेका कर्मियों को वेतन व शेष सभी लाभ देने की मांग की। ट्रेड यूनियन एक्टू से संबद्ध ज़ायडस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने मंडी में आम सभा की। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन की नेता अनीता अन्ना ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से यूनियन के श्रमिक ज़ायडस कंपनी मालिक से अवैध तरीके से बंद की गई कंपनी से कानूनन मिलने वाले लाभों की मांग कर रहे हैं। सरकार कंपनी की बंदी को अवैध मान चुकी है। श्रम विभाग श्रमिकों को कानूनन हक दिलाने में अभी तक विफल रहा है। आरोप लगाया कि श्रम विभाग व कम्पनी मालिक कुछ श्रमिकों को मात्र ग्रेच्युटी का लाभ दिलाकर शेष कानूनी हकों पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। नरेंद्र सिंह ने कहा कि हाइकोर्ट में श्रमिकों के लाभ का मामला उठाया था। इस पर हाइकोर्ट ने श्रम विभाग को तीन माह में श्रमिकों का हक दिलाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक सिर्फ कुछ श्रमिकों को मात्र ग्रेच्युटी का लाभ दिया गया है। एक्टू नेता ललित मटियाली ने कहा कि चार श्रम कोड मजदूरों की न्याय पाने की लड़ाई में रोड़ा बनेंगे, इसलिए चार नए श्रम कोड के खिलाफ लड़ाई को तेज करना होगा।