बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के जेवरातों के साथ एक गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुरा गांव में दिनदहाड़े बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के लाखों रुपये के जेवरातों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार प्रीतम सिंह पुत्र नाथूराम मूल निवासी त्यूणी हाल निवासी तेलपुरा विकासनगर के घर में चोर ने दिनदहाड़े बंद घर के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात और पच्चीस हजार रुपये की नगदी चुरा ली थी। प्रीतम सिंह किसान होने के कारण अधिकांश समय गांव में रहते हैं। विकासनगर में परिवार रहता है। प्रीतम सिंह की पत्नी सोमवार दिन में बच्चों को स्कूल से लेने और बाजार से सामान खरीददारी करने गईं थीं। करीब सुबह ग्यारह बजे घर से वह निकली थीं और दो बजे जब वापस लौटीं तो घर के ताले टूटे मिले। घर से चोर ने गले का सोने का एक पूरा सेट, दो मंगलसूत्र, सोने तिमणियां, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी झुमका और पच्चीस हजार से अधिक की नगदी चुरा ली थी। इस संबंध में प्रीतम सिंह की तहरीर पर डाकपत्थर चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर को सतर्क किया। पुलिस ने बुधवार तड़के आरोपी राशिद पुत्र इकराम निवासी जीवनगढ़ को घर से गिरफ्तार कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर जेवरात बरामद किए गए। चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया ।
चोरी के आरोपी राशिद ने प्रीतम सिंह के तेलपुरा स्थित घर में मिस्त्री का काम किया था। तब ही उसने घर परिवार की ठीक स्थिति समझने के बाद रेकी करते रहा। आरोपी ने प्रीतम सिंह की पत्नी के घर से बाहर स्कूल में बच्चों के आने जाने का समय नोट किया और उसके बाद जब प्रीतम सिंह की पत्नी घर से बच्चों को लेने गयी तो उसे घर के रास्ते, आने जाने में कितना समय लगता है यह सब पता था। उसके बाद आरोपी ने प्रीतम सिंह के घर में चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।