बंद घर का ताला तोड़ लाखों रुपये के जेवर चोरी

रुड़की।  मक्खनपुर के शिव सिटी कॉलोनी में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कॉलोनी निवासी टीकम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात नवंबर को किसी काम से परिवार के साथ बाहर गए थे। जब वह वापस घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। चोरी की जानकारी पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। तहरीर में बताया गया कि सोने और चांदी के करीब तीन लाख मूल्य के जेवरात चोरी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाया। मंगलौर में भी बंद घरों में चोरी की कई घटना हो चुकी हैं।