बनबसा में 10 लाख की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

चम्पावत। रायकोट कुंवर गुमदेश की जिप. सदस्य प्रीति पाठक ने जिला पंचायत की ओर से मंदिर सौंदर्यीकरण और धर्मशाला निर्माण के लिए करीब 14 लाख रुपये दिए हैं। जिप. सदस्य पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत धौनीशिलिंग के खीड़ी गांव में कैलपाल बाबा मंदिर के सौंदर्यीकरण और धर्मशाला निर्माण के लिए दिए हैं। इसके अलावा पंचायत मौड़ा के पोखरी में नागार्जुन मंदिर में स्थल विकास के लिए 2.50 लाख, विविल के लुपड़ा में गौरा देवी मेला स्थल में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए दो लाख, धौनीशिलिंग के मड़ में भगवती मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए दो लाख, नागिनीधूरा में मंदिर में स्थल विकास के लिए 1.20 लाख, मजपीपल में नागार्जुन बाबा मंदिर में गेट फर्श निर्माण के लिए ढाई लाख रुपये की धनराशि दी है।