बल्लभ चंद्र शर्मा के सीआरपीएफ डीआईजी बनने से खुशी का माहौल

चमोली। गैरसैंण के कांसुवा गांव में उपग्राम मलगुड़ निवासी बल्लभ चंद्र शर्मा के डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने पर विकासखंड सहित आदिबदरी तहसील में खुशी का माहौल है, कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। कांसुवा ग्राम पंचायत के उपग्राम मलगुड़ निवासी शर्मा का चयन 30 जून 1993 को सीआरपीएफ की आंतरिक सुरक्षा अकादमी में सहायक कमांडेंट के पद पर हुआ था। इस दौरान शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ व जेएडके सहित नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर बेसिक प्रशिक्षण का कार्य भी किया तथा इस पद पर रहते हुये रहते हुये एनएसजी, आईटीबीपी, बीएसएफ व उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। कांसुवा के प्रधान भूपेन्द्र कुंवर ने उनकी पदोन्नति को क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा सम्मान बताते हुये कहा कि जिन विषम परिस्थितियों में उनका बचपन गुजरा वह प्रेरणादायक है। उनके डीआईजी बनने पर आदिबदरी मंदिर समूह के अध्यक्ष जेपी बहुगुणा,खेत के दीपक मलगुडी,डांडा मज्याडंी के दिनेश नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द चाकर व बसंत शाह ने खुशी व्यक्त की।