बालेश्वर शिव मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा बालेश्वर शिव मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य
अल्मोड़ा। 28-09-21
बालेश्वर शिव मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक लज्जा पंत के नेतृत्व में बालेश्वर शिव मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। समिति के महासचिव कमल बिष्ट ने अवगत कराया कि समिति की अध्यक्ष डॉक्टर वसुधा पंत, मुख्य संरक्षक लज्जा पंत के विशेष प्रयास तथा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहमति से इस कार्य को लगातार अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां विशेष बात यह है कि मंदिर की सीढ़ी को पटालो द्वारा बनाया जा रहा है जोकि हमारी विरासत हैं तथा मंदिर में आने जाने में अत्यंत आरामदायक,आकर्षक और मजबूत भी हैं । समिति की अध्यक्ष डॉ बसुधा पंत ने बताया कि हमें अपनी धरोहर को संजो कर रखना होगा तथा मंदिर को भविष्य में और अधिक भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। समिति के कोषाध्यक्ष अतुल कुमार अग्रवाल, उप सचिव मनीष तिवारी, विनोद कुमार जोशी, माधवानंद खोलिया द्वारा निर्माण कार्य में अपना सहयोग दिया गया है। समिति संरक्षक लज्जा पंत के आग्रह पर समिति महासचिव कमल कुमार बिष्ट द्वारा जिम्मेदारी लेकर सबके सहयोग तथा समिति सदस्यों से प्राप्त आर्थिक सहायता जोकि स्थानीय श्रद्धालु, जन पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा स्वेच्छा से दी गई है, को ध्यान में रखते हुए बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। कमल कुमार बिष्ट महासचिव बालेश्वर मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य और सुंदरीकरण कार्य को नवरात्र से पूर्व पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि मंदिर परिसर नवरात्रि में भक्त जनों हेतु पूजा के लिए तैयार किया जा सके तथा किसी भी श्रद्धालु एवं भक्तगण को परेशानी ना हो।