05/09/2024
बालक के अपहरण का आरोप, आरोपी की पिटाई
हरिद्वार(आरएनएस)। दस साल के बालक का अपहरण कर उसे राजस्थान में छोड़कर फरार हुए आरोपी को एक बार फिर से अपहरण के इरादे से पहुंचने पर पकड़ लिया गया। परिजन-क्षेत्रवासियों ने आरोपी की पिटाई करने के बाद आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। देर रात पुलिस को सूचना मिली की ब्रम्हपुरी क्षेत्र में एक बालक का अपहरण करने के मकसद से पहुंचे एक आरोपी को आमजन ने पकड़ लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रहे आमजन को शांत कराया, जिसके बाद भीड़ के चंगुल से एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया।