बाल आयोग अध्यक्ष के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश, काली पट्टी बांधकर किया काम

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना के खिलाफ शिक्षकों का विरोध और तेज हो गया है। सोमवार को जिले भर के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की भी मांग की। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार से बुधवार तक बाल आयोग अध्यक्ष के खिलाफ विरोध के तौर पर सोमवार से बुधवार तक काली पट्टी बांधकर काम करने का ऐलान किया गया है।इसी के पहले दिन दून, विकासनगर, ऋषिकेश, मसूरी सहित जिले भर के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक सुबह ही काली पट्टी बांधकर स्कूल पहुंचे। उन्होंने कक्षाओं में पढ़ाने से लेकर अन्य सभी कार्य काली पट्टी बांधकर ही किए। संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि शिक्षकों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने वाली बाल आयोग अध्यक्ष की टिप्पणी से दून ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों के शिक्षकों में भी रोष है। दून में बुधवार तक सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। इसके बाद भी इस मामले में कार्रवाई ना हुई तो आंदोलन राज्य स्तर पर शुरू किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!