बकाया मांगने पर कपड़ा कारोबारी को धमकाया, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। थोक कपड़ा विक्रेता को डेढ़ लाख रुपये की बकाया रकम वापस मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मानक चौक मंगलौर निवासी सागर पपरेजा ने शिकायत देकर बताया कि वह कपड़े के होलसेल का कारोबार करता है। बताया कि उसने मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड़ के पास पिंक एंड परपल के स्वामी साक्षत मदान को सामान दिया था। इस कारण साक्षत पर डेढ़ लाख का बकाया चल रहा है। कई बार पैसे मांगने पर वह टालमटोल कर देता है। बताया कि 14 अगस्त की शाम को साक्षत मदान से पैसे लेने के लिए ज्वालापुर आया था।

शेयर करें..