बैंगन गैंग के लीडर समेत दो दबोचे
हरिद्वार(आरएनएस)। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 27 सितंबर को रामलीला मैदान भीमगोडा में बैंगन गैग ने रामलीला देख रहे दूसरे युवा गुट पर हमला बोल दिया था। लाठी डंडों से लैस बैंगन गैंग ने आम दर्शकों को भी नहीं बख्शा था। उस दौरान भीड़ ने एकत्र होकर बैंगन गैंग को दौड़ा लिया था, जिसके बाद दो सदस्य गंगा में कूद गए थे। एक सदस्य को स्थानीय युवक ने निकालकर पुलिस को सौंप दिया था। शहर कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए बैंगन गैग से जुड़े 11 लोगों को पकड़ा था, जिनमें सात नाबालिग शामिल थे। बैंगन गैंग के नाबालिग सरगना ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दूसरे गुट को देख लेने की धमकी दी थी। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बैंगन गैंग के सरगना और उसके सदस्य नितिन चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी पत्तों वाली गली को पकड़ लिया। बताया कि दोनों का संबंधित धारा में चालान किया जा रहा है।