
हरिद्वार(आरएनएस)। गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं से मारपीट और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बैंगन गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने गैंग के सरगना जतिन उर्फ सूजल समेत छह आरोपी दबोचे हैं, जबकि बाकी फरार बदमाशों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले भी कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मामला पांच सितंबर का है, जब कोतवाली नगर क्षेत्र में गणेश महोत्सव के दौरान विसर्जन जुलूस में श्रद्धालुओं से मारपीट की गई और फायर झोंक दिया गया। इस मामले में वादी अभिषेक मेहता ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें जतिन उर्फ सूजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष और तुषार को नामजद किया गया।