बाहरी राज्यों की बसों को कार्यशाला में खड़ा करने का किया विरोध

हल्द्वानी(आरएनएस)। परिवहन निगम की कार्यशाला में बाहरी बसों को खड़े किए जाने का रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विरोध किया है। स्थानीय बसों के रिपेयरिंग कार्य में बाधा पहुंचने की बात कहते हुए अधिकारियों से बाहरी बसों को कार्यशाला से बाहर करने की मांग की है। हल्द्वानी स्टेशन में हर दिन तीन दर्जन से ज्यादा बाहरी राज्यों की बसें सवारियां लेकर आती हैं। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से यहां पहुंचने वाली बसें स्टेशन पर जगह नहीं होने से रोडवेज कार्यशालाओं में पार्क की जाती हैं। चालक, परिचालक के रेस्ट टाइम के अनुसार घंटों बसें खड़ी रहने से कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्यादा संख्या में बसें पार्क होने पर काम करने में भी दिक्कतें आती हैं। परिषद के शाखा अध्यक्ष अनुभव कुमार के अनुसार पूर्व में दिए गए आश्वासन के बाद भी बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जा रही है। समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर तकनीकी कर्मचारी कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। वहीं एआरएम आलोक बर्नवाल ने बताया कि बाहर पार्किंग के लिए जगह का चिह्निकरण किया जा रहा है। जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी।

शेयर करें..