
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर मणिकांत मिश्रा द्वारा द्वारा नशे की बढ़ती हुई प्रवृति पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में दिनांकः 13-10-2020 को एस0ओ0जी0 बागेश्वर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था/चैकिंग ड्यूटी के दौरान गढ़िया पुल आरटीओ कार्यालय के पास अभिषेक कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी नुमाइशखेत, बागेश्वर के कब्जे से 4.49 ग्राम स्मैक बरामद कर थाना कोतवाली बागेश्वर में NDPS एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग चौदह हजार रूपये आंकी गयी। गिरफ्तार अभियुक्त को आज दिनांकः 14-10-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है व चोरी लूट जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण गिरी, आरक्षी दीवान प्रसाद, आरक्षी तारा सिंह भाकुनी शामिल रहे। अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस का अभियान लगातार जारी है।