Bageshwar । बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का असल कारण
बागेश्वर : कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक बुर्जुग की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके मुंह से झांक निकल रहा था। परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।
फटगली निवासी गणेश दत्त 60 वर्ष पुत्र प्रेम बल्लभ की तबीयत अचनाक बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार उनके मुंह से झांक निकल रहा था। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों के अनुसार वह अल्मोड़ा की तरफ जा रहे थे और रास्ते में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि संदिग्ध मौत की जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग ने कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया है। इस मामले में परिजनों से भी जांच की जाएगी।