बैकडोर से हुई भर्ती युवाओं के साथ खुला धोखा, घपले की सीबीआई जांच हो: भंडारी

चमोली। बदरीनाथ विधानसभा से विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला एवं विधानसभा समेत अन्य विभागों में बैकडोर से की गई भर्ती यहां के युवाओं के साथ खुला धोखा है। कहा कि जब तक रिटायर्ड जज की निगरानी में प्रदेश सरकार हुई नियुक्तियों की जांच के आदेश नहीं दे देती कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। जोशीमठ पहुंचे विधायक भंडारी ने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले एवं बैक डोर नियुक्तियों के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में हो रहा आन्दोलन, राज्य निर्माण हेतु हुए उत्तराखंड आन्दोलन के बाद दूसरा सबसे बड़ा आन्दोलन बनने जा रहा है। जिसका नेतृत्व किसी भी नेता के हाथ में न होकर यहां के बेरोजगारों के हाथों में है। कहा कि कांग्रेस पार्टी बेरोजगार एवं सत्ता और नौकरशाहों द्वारा छले गए युवाओं के साथ खड़ी है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा की गई एसटीएफ जांच का वे स्वागत करते हैं लेकिन इस जांच से मात्र निचले तबके के आरोपियों को ही पकड़ा जा सकता है हाकम सिंह किन नेतओं और नौकरसाहों के कहने पर यह रैकेट चला रहा था का भांडा फोड़ होना भी शेष है, क्योंकि यह पूरा भर्ती घोटाला अन्तरराज्ययीय है इसलिए एसटीएफ बड़े नेताओं और नौकरशाहों तक न ही पहुंच पायेगी इसलिए कांग्रेस चाहती है कि रिटायर्ड जज की देख रेख में सीबीआई पूरे मामले की जांच करे। पूछे गए प्रश्न के जवाब में विधायक भंडारी ने कहा कि यहां सवाल कांग्रेस या बीजेपी का नहीं है। जो भी नेता इन बैकडोर नियुक्तियों व भर्ती घोटाले में शामिल है उसको सलाखों के पीछे जाना ही होगा। कहा कि प्रदेश सरकार मात्र जांच की बात कह कर आरोपियों को बचने का मौका दे रही है इसलिए आवश्यक है कि तत्काल सीबीआई को मामला सौंपा जाय ताकि पता चल सके कि किस नेता या नौकरशाह को कितने कितने पैंसे पहुंचे हैं। कहा कि कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट है व उसके सभी विधायक , प्रदेश संगठन जब तक सीबीआई जांच शुरू नही होती चैन से नही बैठेगी। इस दौरान नपाअ शैलेन्द्र पंवार, प्रमुख हरीश परमार, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, राकेश रंजन, कमल रतूडी, सभासद प्रदीप भट्ट, देवेश्वरी शाह आदि मौजूद रहे।