Site icon RNS INDIA NEWS

बदरीनाथ में पुलिस करा रही ‌श्रद्धालु़ओं को दर्शन

चमोली। बदरीनाथ में चमोली पुलिस यात्रियों की सहायता कर रही है। कभी दिव्यांगों को अपने हाथों में लेकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कराने तथा कभी अन्य प्रकार से यात्रियों की सहायता बदरीनाथ में पुलिस कर रही है। उड़ीसा से बदरीनाथ धाम दर्शन को आयी महिला श्रद्धालु मीरा देवनाथ देवी निवासी मलकानगिरी उड़ीसा जो बदरीनाथ भीड़ के दौरान अपने परिवार से बिछड़ गयी। महिला से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने बेटे की दुकान भोलानाथ वस्त्रालय के बारे में बताया । जिसे गूगल पर सर्च करने पर उनके पुत्र मनोज नाथ का नंबर प्राप्त किया गया। फिर उस नंबर पर कॉल किया गया जो कि मनोज नाथ का ही नंबर था। मनोज नाथ को साकेत तिराहे पर बुलाकर उनकी माता उनके सुपुर्द किया गया। उत्तर प्रदेश से बदरीनाथ के दर्शन को आई एक महिला मन्दिर परिसर में काफी देर से श्रद्धालुओं की भीड़ में होने के कारण चक्कर खाकर गिर गई थी। इसी दौरान मन्दिर परिसर में मौजूद पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ओर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदरीनाथ कैलाश चन्द्र भट्ट की नजर उक्त महिला पर पड़ी। महिला को भीड़ के बीच से गोदी में उठाकर मुख्य मंदिर क्षेत्र में लाया गया। वहां एसडीआरएफ टीम की मदद से प्राथमिक उपचार देकर महिला को बचाया गया। कुछ देर पश्चात जब महिला की तबीयत ठीक हो गई तो उसे सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराए गए।


Exit mobile version