निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलटने से दो मजदूरों की मौत, छह घायल

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलटने से दो मजदूरों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो गंभीर घायलों को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन एवं पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित रेस्क्यू शुरू किया गया। इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले में उच्च स्तरीय जांच के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे करीब रोज की तरह नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का काम चल रहा था। पुल की शटरिंग के लिए भारी भरकम लोहे का जाल बनाया जा रहा है। इस बीच शटरिंग पलट गई और हादसा हो गया। इसमें दो मजदूर शटरिंग के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह मजदूरों को रेस्क्यू दल ने किसी तरह बाहर निकाल और जिला अस्पताल की कोटेश्वर शाखा में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ उस वक्त मौके पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। जबकि लापरवाही पर एनएच और कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामले में मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि दो मजदूर गंभीर घायल है जिन्हें बेस श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। चार घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय स्थित कोटेश्वर अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों का विवरण-
पंकज पुत्र विशंभर उम्र 24 वर्ष निवासी गंगपुर थाना अलीगंज उत्तर प्रदेश
कन्हैया पुत्र वेदराम उम्र 18 वर्ष निवासी गुर्जर पुर गहरवार थाना अमृतपुर उत्तर प्रदेश

घायलों की सूची-
किशन प्रजापति हजारीबाग झारखंड, गंगू माला हजारीबाग झारखंड, रामू शाहजहांपुर, तंजीम दोहानू जिला बरेली यूपी, अनूप शाहजांहपुर, रघुवीर शाहजहांपुर, शकलदेव सिन्हा हजारीबाग, संतोष कृष्णा शाहजहांपुर शामिल हैं। इनमें दो को हल्की चोट है जिन्हें छुट्टी दे दी गई।