बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताओं के साथ हवालबाग खेल महाकुंभ 2021 का समापन

अल्मोड़ा। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का समापन आज हेमवतीनंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में सम्पन्न हुआ। आज बैडमिंटन व फुटबॉल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता में खत्याड़ी की टीम विजेता व AIC की टीम उपविजेता रही। इसी प्रतियोगिता केअंडर 17 वर्ग में स्टेडियम की टीम विजेता व तिनारा की टीम उपविजेता रही। अंडर 14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिव्यांकर प्रताप सिंह प्रथम,आद्यंत प्रताप द्वितीय व चेतन नयाल तृतीय रहे। कार्यक्रम का समापन मुख्य शिक्षा अधिकारी एच0बी0चंद ने किया। समापन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से आने वाली जनपदीय प्रतियोगिता में भी इसी तरह खेल भावना के साथ जनपद का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी पी एस जंगपांगी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी। सह संयोजक प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी ने प्रतिभागियों से परिश्रम को जीवन में सफलता का मूलमंत्र बताया। इस अवसर पर डॉ0 कपिल नयाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, क्रीड़ा प्रभारी धन सिंह धौनी, प्रेम चंद्र जोशी, मोहन चन्द्र देवलाल, मोहन सिंह नेगी, नवनीत कुमार पांडेय, मोती प्रसाद साहू, तारा दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ0 हेम चंद्र तिवारी, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, दिगंबर फुलोरिया, सुमन पाठक, हीरा कनवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ0 कपिल नयाल ने किया।


Exit mobile version