बढ़ते कोरोना केसों को लेकर स्कूली बच्चों के टीकाकरण पर बढ़ा फोकस

देहरादून। कोरोना के केस बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग को स्कूली छात्र छात्राओं की चिंता सताने लगी है। सीएमओ डॉ० मनोज उप्रेती की ओर से सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को चिट्ठी जारी कर उनके क्षेत्र में स्थिति स्कूलों में समन्वय स्थापित कर छोटे बच्चों को टीका लगवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञ देव थपलियाल के मुताबिक अधिकांश स्कूलों में 12 से 14 और 15 से 17 वर्ष की उम्र वाले बच्चों को टीका लग चुका है। फिर भी नोडल अधिकारियों को कोरोना के बढ़ते हुए केसों को लेकर एक बार फिर से निर्देशित किया गया है कि वह टीकाकरण का डाटा संबंधित स्कूलों से लेना सुनिश्चित करें। वही जो बच्चे छूट गए हैं उनको शिविर लगाकर टीका लगवाएं। टीके की कमी जिले में नहीं है पर्याप्त मात्रा में टीके जिले में उपलब्ध है।
टीकाकरण को बढ़ावा देने एवं व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए कालसी असपताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० आदित्य सिंह को कोविन पोर्टल का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व में लंबे समय तक वह इस पद पर कार्यरत रहे। कोरोना केस कम होने पर उन्हें वापास भेजा गया था।