28/08/2024
बधाई लेने वाले किन्नर समाज के लिए जारी हो एसओपी

देहरादून(आरएनएस)। संगठन नागरिक संगठन ने मांगलिक समेत विभिन्न शुभ कार्यों पर लोगों से जबरन बधाई के नाम पर वसूली करने वाले किन्नर समाज के लिए एसओपी जारी करने की मांग की है। संगठन ने बुधवार को इसके लिए मुख्य सचिव और डीजीपी को ज्ञापन भेजा है। संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने कहा कि किन्नर समाज की ओर से पारिवारिक मांगलिक कार्यों, बच्चों के जन्म, त्योहारों, आवास के निर्माण आदि पर अनाधिकृत रूप से लोगों को बददुआओं का डर दिखाकर बधाई के रूप में जबरन वसूली की जाती है। कहा कि ऐसे लोगों के लिए एसओपी जारी होनी चाहिए। आवास स्वामी या किराएदार की अनुमति के बगैर यह आवास के अंदर प्रवेश ना करें। अपना आधार कार्ड दिखाएंगे। इसके साथ ही बधाई के रूप में ली जाने वाली अधिकतम राशि भी तय होनी चाहिए। शोर मचाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।