बच्चों की कहासुनी में मारपीट व पथराव

रुडकी। बच्चों में कहासुनी का विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ाई कर दी। मामला यहीं तक नहीं रुका। शाम के वक्त घर पर मौजूद परिजनों पर पथराव कर लाठी डंडे से मारपीट कर तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव में अफरा-तफरी मचने पर काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने शुरू हो गए। ग्रामीणों की भीड़ बढऩे पर विरोध हुआ तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दो गुटों से जुड़ा होने पर पुलिस ने गांव में गश्त तेज कर दिया है। ग्रामीणों को भी चेतावनी दी है कि यदि किसी ने भी माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 18 जून शाम करीब छह बजे हर्षित और रहमान निवासी पनियाला चंदापुर के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उस वक्त मामला किसी तरह रफा-दफा हो गया था। लेकिन देर शाम रहमान पक्ष के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर हर्षित के घर पहुंच गए। हर्षित का परिवार कुछ समझ पाता उससे पहले ही घर पर पथराव कर दिया गया। लाठी डंडे लेकर घर में करीब आठ दस लोग घुस गए। हमलावरों को घर में जो भी दिखाई दिया, उसकी जमकर पिटाई की गई। मारपीट में सुनीता, विजयपाल और मदन पाल घायल हो गए। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया और बीच-बचाव में लग गए। ग्रामीणों के बढ़ते विरोध को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पनियाला चंदापुर निवासी अलीशेर, आशु, शाहदाब, गूंगा, तालिब, भूरा और सन्नवर के लडक़े समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!