26/03/2021
बच्ची से अश्लील हरकत के दोषी को 20 साल की सजा

हल्द्वानी। हल्द्वानी में 6 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी मुंह बोले नाना को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अर्चना सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुए बीस साल कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। पीडि़ता को एक लाख राशि राज्य सरकार की योजना के तहत दिलाने को कहा गया है। मुखानी थाना क्षेत्र के अमृत आश्रम, बिठौरिया निवासी आरोपी विजय दास पुत्र विनोद दास 29 अक्टूबर 2018 को रात करीब आठ बजे एक छह वर्षीय बच्ची को उठाकर छत में ले गया और अश्लील हरकत की। बच्ची ने अपनी मां को मुंहबोले नाना की अश्लील हरकतों के बारे में बताया। मामला मुखानी थाने में 30 अक्टूबर 2018 को दर्ज किया गया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नवीन जोशी ने बताया कि अदालत ने आरोपी को 20 साल कैद 10 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।