बच्चे से कुकर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। राजपुरा चौकी क्षेत्र में एक बच्चे के साथ एक युवक ने कुकर्म किया है। पीडि़त की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बीते सोमवार रात राजपुरा निवासी सात वर्षीय बच्चे के साथ किराए के मकान में रहने वाले मूल रूप से कोलकाता हॉल राजपुरा निवासी हलधर कौशिक पुत्र सुभाष कौशिक ने कुकर्म किया। आरोपी ने बच्चे को बहाने से अपने कमरे में बुलाकर घटना को अंजाम दिया। बच्चे ने घर आकर इसकी जानकारी अपनी मां को दी। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी हल्द्वानी में रहकर मजदूरी करता है।

error: Share this page as it is...!!!!